फोटो गैलरी

*लू ताप घात आगजनी व आपदाओ मे राहत हेतु -तहसील मे नियंत्रण कक्ष स्थापित*

*केकड़ी 18 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*जिला कलेक्टर अजमेर एवम उप खंड अधिकारी केकड़ी के निर्देश पर* *तहसीलदार केकड़ी बंटी राजपूत ने लू*
*तापघात आगजनी व अन्य आपदाओ से बचाव एवम तत्काल राहत के* *मक़सद से तहसील कार्यालय मे 24 घंटे कार्यशील रहने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के आदेश जारी करके पारीवार कार्मिको कि नियुक्ति की है. l*
*जरुरत पड़ने पर आमजन नियंत्रण कक्ष प्रभारी से मोबाइल नंबर 92149-76082 अथवा  फोन नंबर 01467-220002 पर या टोल फ्री नंबर 101 पर कॉल कर सकते है l*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*