*केकड़ी 18 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क )*
*आज दिनांक 18/04/25 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भण्डारी ने राजकीय जिला* *चिकित्सालय केकड़ी में लू तापघात से संबंधित तैयारियों का औचक* *निरीक्षण किया। इस दौरान heat wave management यूनिट के प्रभारी डॉक्टर मनोज नागर के साथ हॉस्पिटल केयर टेकर* *बुद्धिप्रकाश मेवाडा उपस्थित रहे। ADM ने* *चिकित्सालय में व्यस्थाएँ दुरस्त पायी तथा साथ ही उन्होंने* *मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठंडी हवा/ पानी की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। ठंडे जल की उपलब्धता ,इमरजेंसी तथा ओपिडी के बाहर टेंट लगाने, सभी वार्ड में ro* *पानी supply हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही मरीज के रिश्तेदार हेतु वेटिंग एरिया में छाया ओर कूलर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए है।*
*प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन जांगिड ने बताया कि चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लिए पाइन के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है साथ ही 24 घंटे इलेक्ट्रीशियन को चिकित्सालय में ही रहने के लिए आदेशित किया गया है जिससे किसी भी प्रकार के फाल्ट के लिए तैयारी रहे । जल्द ही चिकित्सालय को 30 नए जंबो कूलर भी मिलने वाले है। एक एम्बुलेंस ड्राइवर तथा नर्सिंग स्टाफ के साथ 24 घंटे हीट वेव के लिए तैयार रखने के आदेश दिए जा चुके है ।*









