फोटो गैलरी

ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी सरवाड़ के तत्वाधान मे पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ रघु शर्मा के नेतृत्व मे प्रर्दशन कर  नरेंद्र मोदी के पुतले का दहन किया*.

*केकड़ी-सरवाड़ 18 अप्रैल (पवन राठी-पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा ने बताया क़ी डॉ रघु शर्मा के नेतृत्व मे केंद्र सरकार के खिलाफ चमन चोराया से बस स्टेण्ड तक जुलुस निकाल कर प्रदर्शन कर नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन किया।*

*डॉ रघु शर्मा ने कहा क़ी देश की केंद्र सरकार ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को रौंदते हुए,राजनीतिक विद्वेष के तहत अपनी ताकत का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। UPA चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ,कांग्रेस नेता  राहुल गांधी  तथा अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजनों पर फर्जी एवं दुर्भावनापूर्ण चार्जशीट दायर कर भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज़ को कुचलना और दबाना चाहती है।*
*लेकिन कांग्रेस झुकेगी नहीं—लड़ेगी और जीतकर दिखाएगीl*

*इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस सरवाड़ के अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा, नगर अध्यक्ष अब्दुल रशीद हाजी,केकड़ी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौड़,नगर पालिका उपाध्यक्ष आरिफ नेब, अम्बेडकर मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति, राधेश्याम रेगर, महेंद्र सिंह जोताया, सत्यनारायण शर्मा, राजेश शर्मा, रामप्रसाद कीर,जगबीर सिंह अरवड़,ओम सिंह गोयला, कुलदीप गेसावत, विशाल मेवाड़ा, संजय साहू,चेतन खींची, समसुद्दीन पार्षद,आशीष जैन, संजय शर्मा,नारायण सोनी,राजेंद्र सिंह शोलंकी, दशरथ सिंह चादौलाई, अमित जैन,शाहबुद्दीन मंसूरी, कालू मेवाड़ा, टवर सिंह बावड़ी, श्योजी जाट, नारायण गुर्जर सूपा,सावर लाल जाट,शिवप्रकाश कलबेलिया,अरविन्द पारीक,अब्दुल नेब, मोहन भील, बाबूलाल भाट,सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*