फोटो गैलरी

*कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई को लेकर किया जाएगा विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन*

*कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे पूर्व कैबिनेट मंत्री रघु शर्मा*

*केकड़ी 17 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*

*ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से शुक्रवार 18 अप्रैल को प्रातः 10 बजे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर करी कार्यवाही के विरोध मे राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के नेतृत्व में पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से तीन बत्ती चौराहे तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन किया जाएगा।कांग्रेस  नगर अध्यक्ष हेमंत जैन ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा अन्याय पूर्ण तथा मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पत्ति को जब्त करने की कार्रवाई तथा कांग्रेस नेतृत्व के विरूद्ध ईडी द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया अपनायें चार्ज शीट प्रस्तुत की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरूपयोग कर सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश की गई है जो केवल मात्र राजनीतिक प्रतिशोध के कारण केन्द्र सरकार के ईशारे पर की गई कार्रवाई है। उक्त परिपेक्ष्य में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाएगा।इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों,ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारियों,नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी,वार्ड अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी,पार्षद व पार्षद प्रत्याशीगण, एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस,सेवादल सहित चारों अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण तथा समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजनो क़ी उपस्थित रहेंगे।*

Buzz4ai
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*