*केकड़ी 13 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी- जूनिया मार्ग पर जूनियां वकेकड़ी के बीच रविवार को मालवाहक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खागया। जिससे टेम्पो में सवार 8 से 10 यात्रियों को चोटें आई। घायलों कोप्राथमिक उपचार के लिए केकड़ी के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया है।*
*राहत की बात यह रही कि सभी घायल खतरे से बाहर है। प्राप्तजानकारी के अनुसार, टेम्पो चालक जूनियां में माल खाली करने के बादकेकड़ी लौट रहा था। वापसी के दौरान उसने कुछ सवारियों को भी अपनेवाहन में बैठा लिया। धु्वालियां के समीप अचानक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया।*
*ये हुए घायल*
*पुरानी अरवड़ निवासी हरनाथ कीर (45) पुत्रछोटू व मैनादेवी कीर (42) पत्नी हरनाथ कीर, भट्टा कॉलोनी केकड़ीनिवासी रेहाना बेगम (3o) पत्नी सलीम पठान, फरीदा बेगम (2)पत्नी अकबर, आकिब (10) पुत्र अकबर, अहमद रजा (8) पुत्र सलीमखान, रूखसार बेगम (40) पत्नी अमानुल्ला व नजमा (48) पत्नीअब्दुल लतीफ जूनियां निवासी विष्णु धोबी (20) पुत्र ओमप्रकाश,सुनीता धोबी (42) पत्नी ओमप्रकाश धोबी एवं लाली बेगम (50 ) पत्नीअबदुल शकूर घायल हो गए।*
*मौके पर मची चीख पुकार*
*हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मचगई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायलों को संभाला। दुर्घधटना की सूचनामिलने पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई शंकरलाल खींची, हैडकांस्टेबल कालूराम मय पुलिस जाब्ता मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों कीमदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि सभीघायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस नेदुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में टेम्पो कीतेज गति या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।*
