*केकड़ी 11 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अजमेर जिले के ग्रामीण थाना 8क्षेत्र में एक 16 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।*
*पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि छात्रा अपने* *स्कूलके वार्षिक समारोह में भाग लेने गई थी। इस दौरान जब वह टॉयलेट* *के लिए बाहर निकली, तो चार युवक उसे जबरदस्ती बाइक पर*बैठाकर ले गए।*
*पॉक्सो एक्ट के तहत जांच शुरू शिकायत में बताया कि आरोपियों नेछात्रा के साथ अश्लील हरकते करने के साथ रेप भी किया। इसके बाद उन्होंने पीडिता को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान सेमारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सोएक्ट (POcso Act) सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।*
