फोटो गैलरी

सरवाड़ में 12 संदिग्धों को शांति भंग में किया गिरफ्तार*

*केकड़ी-सरवाड़ 10 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सरवाड़ में बढ़ रही अनैतिक गतिविधियों के मध्य नजर  सरवाड़ थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मय जाप्ते के दरगाह क्षेत्र में पंहुचे वंहा उन्हें 12 लोग संदिग्ध लगे जिन्हें पुलिस थाना लाया गया।*
*पुलिस थाने लाये गए लोगो से पहचान के दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वे आवेश में आकर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए।जिसके कारण शांति भंग होने की आशंका में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार सभी 12 लोगो को उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश किया जाएगा।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*