फोटो गैलरी

*भाजपा का स्थापना दिवस आयोजन जारी-विभिन्न बूथों पर हुवा आयोजन*

केकड़ी 10 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*

*भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर केकड़ी शहर मण्डल के विभिन्न बूथों पर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है बुधवार दिनाँक 9.04.25 को केकड़ी शहर के बूथ संख्या  132,133  134,135, 136, 137 138 पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। पार्टी के संस्थापक सदस्यों श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पडित दिन दयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया ओर पार्टी की रीतीनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला  गया। मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन ने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा किये जा रहे विभिन्न लोक योजनाओं पर बैठक में अपने विचार रखे । मंडल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत ने हर भूत पर पार्टी को मजबूत करने, बूथ इकाई का गठन करने व आगामी नगर परिषद चुनाव में पार्टी को केकड़ी शहर में भारी मतों से जिताने का आह्वान किया मनोनीत मण्डल पदाधिकारीओ  का वार्ड वासियो द्वारा माल्यार्पण, व साफा बंधन कर अभिनन्दन किया गया। धनराज नायक पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर विस्तार से  प्रकाश डाला शहर के विभिन्न बूथों पर आयोजित  बैठको का संचालन महामंत्री कैलाश चौधरी व केदार शर्मा ने किया। बैठक धनराज चौधरी,  सुरेश बैरवा, धनराज नायक, संजय बेनीवाल, सुरेश सेन  विनोद विजय,बूथ अध्यक्ष अभिषेक जैन, दाऊल सिंह, नोरत चौधरी, मधुसूदन वैष्णव, अनिल सैनी,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे*

Buzz4ai
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*