*केकड़ी 9 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)* *इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी एवं कृगष्णा हास्पिटल भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में कल दिनांक 10/04/2025, गुरूवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। आयोजन कमेटी के धर्मचन्द आचार्य केकड़ी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के प्रमुख कृष्णा हॉस्पिटल भीलवाड़ा के स्पेशलिटी डॉक्टर की सेवा केकड़ी क्षेत्र में 10 अप्रैल 2025,गुरुवार के दिन 9:00 बजे से 2:00 बजे तक का निशुल्क परामर्श दिया जाएगा ।*
*शिविर स्थल केकड़ी शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान इम्मानुएल मिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय,पुराना कोटा रोड, केकड़ी पर आयोजित होगा*।*भीलवाड़ा शहर के डॉक्टरों की सेवा* *यूरोलॉजी एवं लेप्रोस्कोपी* *विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे* ।
*पाइल्स, फिस्टुला ,पथरी संबंधित, पेट रोग हर्निया अपेंडिक्स ,प्रोस्टेट, स्त्री संबंधित, हड्डी रोग विशेषज्ञ संबंधित रोगों का परामर्श दिया जाएगा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे। शिविर का शुभारंभ श्री नवीन जांगीड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी,श्रीमुनीश गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पैथोलॉजी विभाग राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, बिचित्र सुना डायरेक्टर इम्मानुएल स्कूल आफ ग्रुप, श्रीमती रीथा सुना प्रधानाचार्य,श्री धर्मचन्द आचार्य समाजसेवी केकड़ी द्वारा किया जाएगा।*
