*मिला बड़ा समर्थन-हुवा गर्मजोशी से स्वागत*
केकड़ी 6 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जोधपुर में उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी न्याति ने किया दौरा*
*केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन ए स एन न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब केकड़ी के प्रांतीय सभापति चाइल्ड हुड कैंसर एम जे एफ लायन डॉ बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, के साथ लायंस क्लब जोधपुर, लायंस क्लब जोधपुर मेहरानगढ़, लायंस क्लब जोधपुर शक्ति वेस्ट, लायंस क्लब जोधपुर मारवाड़ ग्रेट, लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा, लायंस क्लब जोधपुर रॉयल, लायंस क्लब जोधपुर ग्रेटर के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया। संभागीय अध्यक्ष डॉ बबीता गुर्जर के संभागीय सम्मेलन में भाग लेकर बबीता गुर्जर का साफा पहनाकर दुपट्टा ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर लायंस क्लब केकड़ी के सदस्यों ने सम्मान किया। संभागीय अध्यक्ष आनंद सिंह मेवाड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन तरुण सिंह, किशन लाल बंसल, विजय लक्ष्मी यादव, सुनील जैन, राजेंद्र कुमार खत्री, जयराज सिंह राठौड़, क्लब प्रशासक, कैबिनेट सदस्य, क्लब के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष लायन दीपक भंडारी, लायन ओमप्रकाश गुलेचा, लायन मंजुला अरोड़ा, लायन साधना मोहनोत, लायन सुरेश गुप्ता, लायन मोहन रत्नेश, लायन किरण गांधी, नितिन सालेचा, कोषाध्यक्ष अनुपम चोरड़िया, वीरेंद्र टाटेर, श्रीकांता रमावत, ममता जैन, प्रवीण माथुर, पुष्पा महेश्वरी, अशोक श्रीमाल, सचिव ललित पगारिया, विजय अग्रवाल, दुर्गेश नंदिनी शक्तावत, मनीष धूत, प्रेमलता देवी एवं कुंदन जांगिड़ तथा लायंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।*







