*केकड़ी 6 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*नववर्ष 2082 एवं राम नवमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति श्री राम जन्म उत्सव एवं नौ दिवसीय अखंड नव परायण पाठ रामायण पाठ के साथ संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुरेश जेतवाल ने बताया कि इस उपलक्ष पर तेलियान समाज बड़ा धड़ा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 4 नव युगल जोड़ों सहित तुलसी शालिग्राम का व श्री राम दरबार का जुलूस निकाला गया जुलूस में आगे आगे भगवा पताका लिए अश्व पर विराजमान समाज के लोग चल रहे थे, बैंड व ढोल की थाप पर नवयुवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य नाचते गाते और प्रभु श्री राम के गुणगान गाते चल रहे थे, पीछे पीछे अश्व पर बैठकर नवविवाहित वर व वधू अश्व रथ में सवार होकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे, प्रभु श्री राम लला की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, जुलूस श्री श्री 1008 श्री सीताराम जी महाराज तेलियन मंदिर से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट, घंटाघर,सदर बाजार, खिड़की गेट,होते हुए मंदिर पहुंचकर भगवान श्री राम की महा आरती के साथ संपन्न हुआ। जुलूस में सरंक्षक छीतर मल जेतवाल,अध्यक्ष नौरत मल मंगलुडिया, मंत्री गोपाल लाल जेतवाल, कोषाध्यक्ष चांदमल राबडिया, वरिष्ठजन मदनलाल जेतवाल, सांवरा गुलानिया, मोहन लाल बाथरा, रमेश आसरवा, किशनलाल मंगलुंडिया प्रह्लाद जेतवाल, बजरंग लाल गैरोटिया, बाबूलाल पंडियार, कन्हैयालाल गेरोटिया, रामस्वरूप जेतवाल, नवयुवक मंडल के भैरुलाल साहू, सीताराम सिनोतिया, महावीर साहू, कन्हैया लाल जेतवाल, पार्षद सुरेश साहू, सत्यनारायण जेतवाल, राजेंद्र साहू, गिरधारी गुलानिया, मुकेश जेतवाल हनुमान बाथरा, आसाराम जेतवाल, पिंटू आसरवा, भगवान मेहरानियां, शैतान आसरवा सहित समाज के सैकड़ों पुरुष शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित पाणिग्रहण संस्कार में नव विवाहित दुल्हो द्वारा तोरण की रस्म अदा की गई, विवाह सम्मेलन में तुलसी शालिगराम विवाह सहित 4 नए जोड़ों का विवाह यज्ञाचार्य पंडित राधा शरण शर्मा वैदिक मंत्रोचार द्वारा विवाह संपन्न कराया गया , कन्यादान का पुण्य प्रधान कुंड पर बैठकर पप्पू जेतवाल-गीता हवन वेदी पर बैठकर धर्म लाभ उठाया। आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आथित्य में नवयुगल जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान कर उनके दांपत्य जीवन की मंगल कामना की। इससे पूर्व विधायक द्वारा तेलियान मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव की बधाईया देते हुए प्रसाद बांटा। समारोह की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नौरतमल मंगलुंडिया ने की। सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी द्वारा वर वधु को सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, चांदी की अंगूठी, बिचूडी, पलंग रजाई गद्दा, आलमारी, कुर्सी टेबल, 21 बर्तन व सामूहिक विवाह सम्मेलन में पधारे समाज बंधुओं ने कन्यादान पर अनेकों उपहार देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया, अंत में आशीर्वाद समारोह कर हजारों समाज बंधुओं का भंडारा किया गया। भंडारे में समाज के वरिष्ठजन मोहनलाल जेतवाल एवं बाबूलाल पंडियार का विशेष सहयोग रहा।*




