फोटो गैलरी

*महर्षि बालिनाथ बैरवा छात्रावास निर्माण समिति केकड़ी की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक सम्पन्न*

*बैठक में लिए गए अनेक निर्णय*

*केकड़ी 6 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*महर्षि बालिनाथ बैरवा छात्रावास निर्माण समिति केकड़ी की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक मेला ग्राउंड अजमेर रोड केकड़ी मे समिति के अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा क़ी अध्यक्षता मे सम्पपन हुई.*

*बैठक मे केकड़ी छात्रावास के निर्माण कार्य को पुनः चालू करने हेतु समाज मे उगाई का कार्य शुरू करने पर चर्चा क़ी गईं।*

*बैठक मे समाज से उगाई हेतु टीमें गठित क़ी गयी और उनको क्षेत्रवार क्षेत्र आवंटित किये गए।*

*बैठक मे केकड़ी क्षेत्र के प्रत्येक बैरवा परिवार से 1100/-प्रति चूल्हा लेने निर्णय लिया गया।*

*बैठक मे सामाजिक कार्यक्रम मे छात्रा वास निर्माण हेतु 500/-रूपये लेने का निर्णय लिया गया।*
  *बैठक मे राजकीय कर्मचारियों से 11000/-रूपये लेने का निर्णय लिया गया।*

*बैठक मे छात्रावास के भूमि पूजन पर दानदाताओं द्वारा क़ी गयी घोषणाओ को भी  बोली गई राशि लेने पर भी चर्चा क़ी गई।*

*बैठक मे समिति के अध्यक्ष श्याम लाल बैरवा, महामंत्री बद्रीलाल बैरवा, कोषाध्यक्ष देवकरण बैरवा,वरिष्ठ नेता जगदीश प्रसाद बैरवा मौलकिया,अर्जुन बैरवा मौलकिया, रामधन बैरवा, महावीर प्रसाद बैरवा सरसडी, हजारी लाल बैरवा समेलिया, दिनेश कुमार चौहान, रामप्रसाद बैरवा सवाईपुरा, भवरलाल बैरवा, रामचंद्र बैरवा केकड़ी, राजेंद्र बैरवा केकड़ी, महावीर बैरवा केकड़ी, सीताराम बैरवा राजपुरा,कानाराम बैरवा काबरिया, बैजनाथ बैरवा शंभूनगर सहित समाज के कई वरिष्ठ समाज बंधु मौजूद रहे।*

Buzz4ai
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*