फोटो गैलरी

वैष्णव समाज छात्रावास में आधुनिक लाइब्रेरी का हुआ भव्य शुभारंभ

*केकड़ी 6 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी वैष्णव समाज के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण अवसर! वैष्णव बैरागी छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान केकड़ी के अध्यक्ष  सीताराम वैष्णव (डाबर ) ने बताया कि आज रामनवमी के पावन पर्व पर समाज के विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु नवनिर्मित आधुनिक लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन 6 अप्रैल रविवार को किया गया।*
*छात्रावास के कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव (बघेरा ) ने बताया कि यह लाइब्रेरी शांत वातावरण के साथ आधुनिक सुविधाये उपलब्ध रहेगी जिसमें छात्रों के लिए बैठने के लिए व्यक्तिगत चेयर कक्ष , वाई – फाई इंटरनेट  सुविधाएं रहेगी । नवीन लाइब्रेरी केकड़ी के अजमेर रोड,कृष्णा नगर स्थित वैष्णव बैरागी छात्रावास एवं शैक्षणिक संस्थान भवन बनाई  गई । ,उद्घाटन समारोह पूर्वअध्यक्ष  बजरंग दास  वैष्णव बड़ला की अध्यक्षता में हुई।*
*इस दौरान
चंद्र प्रकाश वैष्णव जूनिया ,
महावीर वैष्णव फारकिया ,
गोपाल वैष्णव गुड़गांव ,
बृज किशोर  वैष्णव बघेरा ,
परमेश्वर वैष्णव अरनिया
सीताराम वैष्णव डाबर
राजेश वैष्णव वगैरा
शंकर लाल वैष्णव मालेडा ,
अभिनव वैष्णव गुड़गांव ,
कमल किशोर चौसला ,
दिनेश वैष्णव खिड़की गेट केकड़ी ,
महावीर वैष्णव केकड़ी ,
सावन वैष्णव
संजय केकड़ी
धनराज वैष्णव सुपा*
*बालमुकुंद सांपला  की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ  छात्रावास समिति के सचिव गोपीकृष्ण जी वैष्णव (बोगला ) ने बताया कि इस  यह प्रयास समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर राजकीय सेवाओं में अपना स्थान बना सकेंगे। साथ ही बताया कि सदैव अनुशासनता को प्राथमिकता दी जाएगी और इसकी सभी को पालना करनी रहेगी ।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*