केकड़ी 6 अप्रैल (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला अस्पताल के पी एम ओ डॉ नवीन जांगिड़ से प्राप्त सूचना के अनुसार निम्न ब्लड ग्रुप का ब्लड जिला अस्पताल में समाप्त हो गया है।*
*जिला चिकित्सालय केकड़ी ब्लड बैंक में AB + ve O + ve तथा B +ve ब्लड ग्रुप समाप्त हो गया है।*
*केकड़ी विधान सभा क्षेत्र के सभी रक्त वीरो से निवेदन है कि जिला अस्पताल ब्लड बैंक से संपर्क कर अधिक से अधिक रक्तदान करके ब्लड बैंक में व्याप्त कमी/शून्यता को पूरा करके जीवन बचाने में सहयोगी बन पूण्य लाभ अर्जित करे।*
*रक्तदान-महादान”*
