फोटो गैलरी

*बाबा साहब जयंती एवम मूर्ति अनावरण समारोह को भव्यता पूर्वक आयोजनार्थ वेलफेयर समिति की बैठक सम्पन्न*

*केकड़ी 3 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी केकड़ी द्वारा आगामी 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती मनाने को लेकर नगर परिषद केकड़ी में शैतान तारावत  की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वह नगर परिषद के मुख्य पार्क में अम्बेडकर साहब की अष्ठधातु से निर्मित आदमकद वाली प्रतिमा नगर परिषद की ओर से मूर्ति अनावरण दिनांक 14 अप्रेल 2025 को बाबा साहब की 134वीं जन्म जयन्ति को भव्य सममारोह एवं जुलूस व बाजार में शोभा यात्रा निकालने पर विचार विमर्श किया गया। उक्त कार्यक्रम को लेकर  आगामी बैठक 6 अप्रेल 2025 रविवार को सायं 4 बजे नगर परिषद के सभा भवन में रखी गई है। सोसायटी ने आगामी मूर्ति अनावरण व जयन्ती को उत्साह उमंग से मनाने का निर्णय लिया गया है।*

*अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के सदस्य एडवोकेट रोडूमल सौलंकी ने बताया कि बैठक में रामस्वरूप सलूण्डिया,  लक्ष्मीचन्द मीणा एडवोकेट, किशन गोपाल परेवा, जितेन्द्र बोयत, एडवोकेट कमलेश कांसोटिया ने जयन्ती को मनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में दानवीर चौहान, कमल बूकलीवाल, रवि पंवार एडवोकेट, संदीप कांसोटिया, धनराज नायक, सूरज महावर, छोटूलाल, सीताराम बैरवा, लोकेश रेगर, राजकुमार खटीक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*