फोटो गैलरी

*500टन बजरी का अवैध स्टॉक जप्त*.

*माइनिंग विभाग की कार्यवाही से अवैध बजरी माफिया में हड़कंप*

*केकड़ी -सावर 3 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*सावर थाना क्षेत्र के  बालापुरा में माइनिंग विभाग की कार्यवाही अवैध बजरी का स्टॉक 500 टन जप्त किया। माइनिंग विभाग की कार्यवाही से अवैध बजरी माफिया में हड़कप मचा। सावर पुलिस के सानिध्य में माइनिंग विभाग की सयुक्त कार्यवाही हुई।खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अजमेर जेके गुरबक्शानी एवं सहायक खनिज अभियंता मनोज कुमार तंवर के निर्देशन में आज अवैध खनन भंडारण में खनिज बजरी पर कार्रवाई करते हुए सावर के समीपवर्ती ग्राम बालापुरा में बजरी का स्टॉक जप्त किया गया। कार्रवाई में कुल 500 टन बजरी जप्त की गई। इस कार्रवाई में खनिज विभाग के फोरमेन सतीश सिंह चौहान के साथ सावर थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा रहे मौजूद। सावर क्षेत्र में अवैध बजरी माफिया के आतंक से बजरी के ठेकेदारों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।वही सरकार व ठेकेदारों को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।पुलिस व माइनिंग विभाग ने चेतावनी दी कि अवैध बजरी माफिया को किसी भी सूरत में नही छोड़ा जाएगा।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*