*राहत पा लाभान्वितों के चेहरे खिले*
*केकड़ी 2 अप्रैल(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला परिषद आपके द्वार एवं पंचायत समिति स्तरीयजनसुनवाई एवं लोकार्पण /उदघाटन कार्यक्रम नगर परिषद रगमंच पर आयोजित किया गया । उक्त शिविर में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा एवं शिविर की अध्यक्षता शत्रुध्न गौतम विशिष्ट अतिथि खो-खो संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामन्त्री श्रवण सिंह बागड़ी एवं भारतीय जनता पाटी के जिला अध्यक्ष जीतमल प्रजापत एव मुख्य कार्यकारी अधिकारीएवं अतिo जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक खन्ना प्रधान होनहार सिंह राठोड़ एंव सुरेश सिन्धी लोकपाल महानरेगा जिला परिषद् हंगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख, जिलापरिषद सदस्य सीताराम कुमावत, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी ,विकासअधिकारी श्रीमति दिशी शर्मा तथा उपप्रधान महोदय राजूलाल धाकड़ सहित समस्त पंचायत समिति सदस्यगण समस्त सरपंचगण, भारतीय जनता पाटी के समस्त मण्ड़ल अध्यक्ष सहित पंचायतराज विभाग, समाज कल्याण विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे तथा शिविर में ग्राम पंचायतों से वार्ड पंच एवं ग्रामीणजन एवं विभिन्न योजनाओं केसैकड़ो लाभार्थीगण उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभाग कीयोजनाओं की जानकारी दी गई तथा शिविर में उपस्थित अतिथियों द्वारा जिला परिषद् द्वारा स्वीकृत 3करोड़ 8 लाख रूप्ये के 42 कार्यों का उद्घाटन किया गया तथा राजीविका सहित अन्य विभागों द्वारा शिविर में लगाई गई स्टाल का आवलोकन किया गया ।*
*अतिथियों द्वारा पंचायत समिति मे नवीन कक्ष एवं विकास अधिकारी कक्ष का उदघाटन किया गया एवं पंचायत समिति परिसर में शिव परिवार की स्थापना कीगई।*
*उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति सुशील कवर पलाड़ा जिला प्रमुख ने सम्बोधित करते हुए जिला परिषद द्वारा गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को दोहराया एवं जिला परिषद् में प्रत्येक मंगलवार को आयेजित होने वाली जनसुनवाई के बारे में ग्रामीणजनों को अवगत करवाया एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ को ग्रामीणजनों को फायदा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।*
*शिविर की अध्यक्षता कर रहे विधायक शत्रृष्न गौतम ने शिविर को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा बजट में केकड़ी क्षेत्र में चारभुजा नाथ मन्दिर के जीणीद्वार एवंबड़ा तालाब के सोन्द्याकरण के लिए 50 करोड़ का बजट आवंटन करने एवं नवीन रोड़वेज डिपो स्वीकृतकरने एवं नसीराबाद से देवली तक फोरलेन सड़क स्वीकृत करने एवं विधानसभा क्षेत्र में सड़को के निर्माणके लिए 200 करोड़ रूपये आंवटन करने पर राज्य सरकार का आभार प्रकट किया है। तथा क्षैत्र में बिनाभेदभाव के विकास करवाने का संकल्प दोहराया तथा शिविर मे आये ग्रामीणजनों का आभार प्रकट किया ।*
*शिविर मे उपस्थिति अतिथि राष्ट्रीय खो-खो संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा ने जिला परिषद के द्वारा विभिन्न याजनाओं मे स्वीकृत कार्यौं की जानकारियां आमजन को प्रदान की गई।*
*कार्यक्रममें विभिन्न योजनाओं के तहत पंचायतीराज विभाग द्वारा नवीन पेशन 10 स्वीकृत की गई पालनहार योजना के तहत 11स्वीकृति, स्वामित्व कार्ड व* *पटटा वितरण 14, शिक्षाविभाग द्वारा साईकिल वितरण 10 एवं* *लेपटाप वितरण 20, चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड 4, मां* *बाउचरयोजना 4, कृषि विभाग द्वारा फार्म पौण्ड 4 , वर्मी कम्पोस्ड*पाइपलाइन1, कृषि यंत्र (रोटा वेटर) 1, कृषि यंत्र (मल्टीकाप थ्रेसर)1. चाप कटर 1. तारबंदी 2 पौध संरक्षण यंत्र 2 लाभार्थियों को मौके पर लाभान्वित किया गया है।राजीविका द्वारा2स्वंय सहायता समूह को 82 लाख व 27लाख रुपए ऋण अनुदान चैक दिया गया है। महिला बालविकास द्वारा गोदभराई व अन्नप्राशन का कार्यक्रम शिविरमें किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगव्यक्तियों को 3 मोबाइल व 1 सुनने की मशीन जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रदान किये।*




