*मानहानि के दावे की रकम वसूली के लिए कुर्की की कार्यवाही के दौरान माफ़ी मांगने पर दस साल पुराने मामले का हुआ निस्तारण*
*केकड़ी,26 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*क्षेत्र के समाजसेवी अधिवक्ता व बार अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा की मानहानि का षधयंत्र रचने के आरोपियों के खिलाफ न्यायालय द्वारा दो लाख रूपये की वसूली की कार्यवाही के दौरान बुधवार को मदयून गण द्वारा लिखित व मौखिक माफ़ी मांगने पर आहूजा ने उनके खिलाफ कार्यवाही समाप्त करने का प्रार्थना पत्र पेश कर एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।मनोज आहूजा बनाम तेजू खारोल के मामले में वरिष्ठ सिविल जज रमेश कुमार करोल के न्यायालय में आहूजा ने डिक्री शुदा राशि दो लाख पचपन हजार रूपये वसूली की कार्यवाही कर रखी थी जिस पर न्यायाधीश ने उन्हें राशि जमा करवाने के आदेश दिए और नहीं जमा करवाने पर जेल भेजने की बात कही जिस पर कोर्ट में उपस्थित तेजू,काना,जगन्नाथ, शिवप्रसाद व दयाल ने रकम नहीं होने की बात कहते हुए अपने द्वारा की गई गलती की माफ़ी मांगी इस पर न्यायाधीश ने आहूजा से माफ़ी मांगने की बात कही जिस पर उक्त 5 मदयून ने आहूजा से मौखिक व लिखित में माफ़ी मांगने पर आहूजा ने उक्त पांचो को माफ करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही ड्रॉप करने का निवेदन किया।प्रकरण से सम्बंधित मामले की जानकारी देते हुए एडवोकेट मनोज आहूजा ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने बगराई निवासिया लाली खारोल से जमीन खरीद की थी जिसके बाद बान्दनवाड़ा के भाजपा नेता दाऊराम शर्मा ने 12 मार्च 2014 को बगराई निवासी तेजू खारोल, रामलाल खारोल,शंकर खारोल,काना खारोल,जगनाथ खारोल,निज़ाम पुरा निवासी कल्याण खारोल,बगराई निवासी रामजी व दयाल गुर्जर, शिवप्रकाश बैरवा को साथ में ले जाकर भिनाय तहसीलदार व थानाधिकारी को एक झूठा ज्ञापन देते हुए आहूजा की मानहानि करने के आशय से ज्ञापन में लिखा कि आहूजा ने धोखाधड़ी करते हुए लाली की जमीन हड़प ली है।आहूजा की इस रिपोर्ट पर भाजपा नेता दाऊ राम शर्मा सहित दस लोगों के खिलाफ मानहानि के अपराध में चार्जशीट प्रस्तुत की गई तथा इसी मामले में आहूजा ने भाजपा नेता दाऊराम शर्मा सहित दस प्रतिवदियों के खिलाफ मानहानि का दीवानी दावा प्रस्तुत कर दो लाख रूपये की क्षतिपूर्ति की राशि की मांग की जिस पर न्यायालय ने 31 अगस्त 2019 को भाजपा नेता दाऊराम शर्मा सहित दस प्रतिवदियों के खिलाफ दो लाख रूपये का दावा डिक्री करते हुए दो महीने के भीतर आहूजा को अदा करने के निर्देश दिए।जिसकी पालना प्रतिवादी गण द्वारा नहीं करने पर आहूजा ने राशि वसूली की कार्यवाही की।जिस पर प्रसंज्ञान लेते हुए न्यायाधीश ने कुर्की वारंट जारी किया।जिस पर आज आहूजा ने 5 व्यक्तियों को माफ़ कर दिया। शेष 5 में से तीन की मृत्यु हो चुकी है तथा एक भाजपा नेता दाऊ राम शर्मा व दूसरे शंकर खारोल के खिलाफ कार्यवाही विचाराधीन है।*


