*केकड़ी 26 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*जिला परिषद आपके द्वार, पंचायत समिति स्तरीय जनसुनवाई एवं लोकार्पण कार्यक्रम …2 अप्रैल 2025 समय 12:15 बजे ..केकड़ी में नगर परिषद रंगमंच में आयोजित होगा।,इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जिला परिषद की कर्मचारियों ने विगत दिन दौरा भी किया, इस दौरान केकड़ी पंचायत समिति में पांचों विभागों (पंचायत राज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजीविका की एक बैठक आयोजत भी हुई, इस बैठक में केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, विकास अधिकारी दीशी शर्मा, सभी पंचायत समिति के कर्मचारी गण एवं सभी सरपंच गण मौजूद रहे l*


