*केकड़ी 25 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज नेटवर्क)*
*भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती पर आज माता कर्मा सर्किल पर पहुंच कर समाज बंधुओं ने सुबह 8.30 बजे भगवान श्री कृष्ण एवं मां कर्मा देवी की मूर्ति पर फूलों का हार पहनाकर खिचड़ी का भोग लगाया।*
*इस दौरान समाज बंधुओं ने मिलकर कर्मा सर्किल को फूल मालाओं से सजाया गया और सभी ने मिलकर माता कर्मा देवी अमर रहे के नारे लगाए।माता कर्मा देवी समिति केकड़ी के उपाध्यक्ष डॉ विष्णु कुमार तेली ने बताया कि कल इसी क्रम में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ दिनांक 26 तारीख को सभी समाज के महिला पुरुष तथा युवक युवतियां मिलकर जगन्नाथ यात्रा एक भव्य जुलूस के रूप में निकालेंगे।*
*यह जूलूस सीताराम जी के (तेलियान समाज) मंदिर केकड़ी से सदर बाजार से होते हुए घंटाघर से खिड़की गेट ,बस स्टैंड होते हुए वापस तेलियान समाज मंदिर केकड़ी पहुंचेंगे एवं सभी समाज बंधुओ का सामूहिक स्नेह भोजन शाम को भूरा धाम राजपुरा रोड केकड़ी में रखा गया हैं । आज के इस कार्यक्रम में माता कर्मा सर्किल ओम प्रकाश मंगलूंडिया , रामस्वरूप जेतवाल, डॉ विष्णु कुमार बलरेवा, कन्हैयालाल मंगलूंडिया , मोहन बाथरा, नाथू आसरवा ,राजू अगवाल, कन्हैयालाल जेतवाल, शिवदयाल नागर, बजरंग पंडियार, सत्यनारायण जेतवाल, हनुमान बाथरा, विष्णु जेतवाल, कमलेश साहु एवं कई समाज बंधु उपस्थित रहे।*



