केकड़ी 25 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*25 मार्च, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को संघ की ओर से ज्ञापन दिया जाकर मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय गठन का विरोध किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ (सरवाड़)ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए निदेशालय गठन की घोषणा की गई जिससे राजस्व विभाग का प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्य प्रभावित होगा। निदेशालय का गठन कर राजस्व विभाग के कर्मचारियों के स्थान पर किसी भी अन्य विभाग के मंत्रालयिक कार्मिक को राजस्व विभाग में लगाया जायेगा तो राजस्व संबधित एक्ट, परिपत्र, एवं न्यायालय के कार्य का अनुभव नहीं होने से समस्त न्यायिक एव प्रशासनिक कार्य बाधित होगा एवं आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।*
*संघ के संयुक्त मंत्री सुरेशकुमार तोबड़िया ने बताया की राजस्व विभाग में उपखण्ड कार्यालयों में मंत्रालयिक पदों की संख्या बहुत कम होने से राजस्व मण्डल द्वारा उपखण्ड कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों की वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित कर रखा है परन्तु सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है एवं नवीन जिलों का गठन कर मंत्रालयिक संवर्ग के पद तो स्वीकृत कर दिये परन्तु सरकार ने इन पदों पर कोई निती तैयार कर आज तक भी स्थाई कार्मिकों की व्यवस्था नहीं की है। संघ की अन्य प्रमुख मांगों का ज्ञापन राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को दिया गया है परन्तु विभाग द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं करने से राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कार्मिको में रोष व्याप्त है।*
*04 अप्रेल को राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की जयपुर में रेली प्रस्तावित है संघ के जयपुर जिलाध्यक्ष राकेश पारासर को रैली के सफल आयोजन हेतु संघ की ओर से संयोजक नियुक्त किया गया है, पारासर ने बताया राजस्व मण्डल आजमेर, उपनिवेशन विभाग, भूप्रबंध विभाग, समस्त जिला कक्लटर कार्यालय एवं अधिनस्थ समस्त कार्यालयों सहीत जिला रसद विभाग, कोषालय, उपकोषालय के समस्त कर्मचारी 4 अप्रेल को जयपुर मे होने वाली रैली में भाग लेंगे।*
*संघ के प्रदेश महामंत्री टीलसिंह महेचा ने सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों मांगों पर सकारात्मक रूख नहीं अपनाया तो राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी आगे उग्र आन्दोलन करेंगे।*


