फोटो गैलरी

कादेड़ा में जिंदा गौ वंश को मिट्टी में दबाया

*आक्रोशित ग्रामीणों ने भीलवाड़ा-जयपुर स्टेट हाइवे को किया जाम*

*प्रशासन ने समझाइश कर खुलवाया जाम*

*केकड़ी 25 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*केकड़ी उपखंड के ग्राम कादेड़ा में आज भूमाफियाओं की दबंगई का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया, जब करोड़ों की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश के दौरान एक जिंदा गोवंश को मिट्टी में दबा दिया गया। इस घटना के सामने आते ही ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और उन्होंने केकड़ी-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त भूमि पर फर्जी पट्टे के जरिए कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जिसमें कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता भी सामने आ रही है। मिट्टी डाले जाने के दौरान गोवंश जिंदा ही दब गया जिसे आज सुबह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की सूचना पर केकड़ी सदर थाना पुलिस, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी दिशी शर्मा सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। सदर थाना के एएसआई प्रभुलाल ने जानकारी दी कि जाम खुलवा दिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रशासन द्वारा फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।*

AI Tools Indexer
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*