फोटो गैलरी

पटेल आदर्श विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय पुरानी केकड़ी का वार्षिकोत्सव सम्पन्न**नन्ने मुन्ने विद्यार्थियों ने रोचक एवम आकर्षक प्रस्तुतियां दे मन मोहा**विद्यालय राम मंदिर है जंहा उच्च आदर्शो व संस्कारो की शिक्षा दी जाती है-राधेश्याम कुमावत*

*केकड़ी 23 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*पुरानी केकड़ी में संचालित पटेल आदर्श विद्या निकेतन में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।*
*प्रधानाध्यापक लादूराम रेगर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी, विशिष्ट अतिथि राधेश्याम कुमावत प्रधानाचार्य देवनारायण आवासीय बालिका उ. मा.वि. केकड़ी, अध्यक्षता मनोज कुमार टेलर जिला मंत्री विद्या भारती संस्थान अजमेर व बिरदी चंद वैष्णव अध्यक्ष प्रबंध समिति की गौरवमयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का परिचय प्रबंध समिति सह सचिव शशि विजय ने करवाया तथा प्रधानाध्यापक लादूराम रेगर ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।*
*विशिष्ट अतिथि राधेश्याम कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा  कि इस विद्यालय की स्थापना रामलला के मंदिर की स्थापना के दिन हुई यह विद्यालय भी राम मंदिर ही है। जहां श्रेष्ठ उच्च आदर्शों व संस्कारों की शिक्षा दी जाती है ।*

* *वार्षिकोत्सव में पिरामिड, योग प्रदर्शन,शिशुवाटिका के भैया,बहिनों द्वारा नैणा नीचा कर ले,पैसा पास होता तो , जमुना की तीर गानों पर सामूहिक नृत्य , विद्यालय द्वारा संचालित रामदेव संस्कार केंद्र व महर्षि वाल्मिकी संस्कार केंद्र भैया,बहिनों द्वारा राम आयेंगे , दिल मारो राजस्थान पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।*


*मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा ने बताया कि विद्यालय की नींव में संघर्ष , त्याग व तपस्या है । विद्या भारती द्वारा अनेक संस्कार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं जहां पर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा व संस्कार दिए जा रहे हैं। अपने उद्बोधन में आगे बताया कि कामयाबी के लिए केवल शिक्षा ही नहीं अपितु संस्कार व धैर्य भी आवश्यक है।

आशीर्वचन हेतु समारोह की अध्यक्षता कर रहे मनोज कुमार टेलर ने अपने उद्बोधन बताया कि वर्तमान में विद्या भारती पांच लक्ष्य समरसता , स्वदेशी, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन व नागरिक कर्तव्य पर कार्य कर रही है। इन्होंने इन पांच लक्ष्यों को बताते हुए कार्यक्रम में आए सभी अभिभावकों व अतिथियों से आग्रह किया कि वे इन पांच लक्ष्यों के द्वारा राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देवें। कार्यक्रम में जिला संस्कार केंद्र प्रमुख संग्राम सिंह ,प्रबंध समिति उपाध्यक्ष जसवंत सिंह,अरविंद गर्ग,काशीराम विजय, सचिव राजेश शर्मा, सह सचिव ममता विजय,कोषाध्यक्ष महावीर पारीक, विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्ण गोपाल पांडे, माननीय खंड संघ चालक सुभाष भाल , प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान , विनीता जोशी व अन्य प्रबंध समिति पदाधिकारी, समस्त आचार्य,दीदी व अभिभावक उपस्थित थें। प्रबंध समिति अध्यक्ष बिरदी चंद वैष्णव ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या सुमन सैन ने किया।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*