फोटो गैलरी

*श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में नो कुंडीय एवं गोपुष्टि महायज्ञ का भव्य आयोजन 19 अप्रैल से*

केकड़ी के बड़ गणेश मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर महायज्ञ का न्योता दिया गया*

*केकड़ी-मेवदाकला, 19 मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*श्री राम धाम संत सेवा आश्रम, चोसला कॉलोनी में आयोजित होने वाले नो कुंडीय एवं गोपुष्टि महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं। इस पावन आयोजन का विधिवत शुभारंभ 19 अप्रैल से होगा और समापन 25 अप्रैल को किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है।*

*महायज्ञ की पूर्व संध्या पर बुधवार को केकड़ी स्थित बड़ गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर धार्मिक न्योता दिया गया। इस अवसर पर यज्ञाचार्य राधा शरण शर्मा ने बताया कि यह महायज्ञ संत परंपरा के मार्गदर्शन में गोसेवा, धर्म संरक्षण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।*

*शनि शिला, हनुमान मूर्ति एवं शिव परिवार की होगी प्राण-प्रतिष्ठा*
*महंत रघुवीर दास महाराज* *के*सानिध्य में होने वाले इस महायज्ञ के अंतर्गत आश्रम में शनि शिला, हनुमान जी की भव्य प्रतिमा एवं शिव परिवार की प्रतिष्ठा भी की जाएगी। इस दौरान वेद मंत्रों के उच्चारण और वैदिक अनुष्ठानों के बीच धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे।*

*आश्रम के महंत रघुवीर दास महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है और तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। आश्रम परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस पावन अवसर पर क्षेत्रभर से संत-महात्मा, विद्वान आचार्य एवं हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।*

*श्रद्धालुओं से महायज्ञ में भाग लेने की अपील*
आश्रम से जुड़े भक्तों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस दिव्य महायज्ञ में शामिल होने की अपील की है, जिससे वे पुण्य लाभ अर्जित कर सकें और धर्मयात्रा का हिस्सा बन सकें।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*