*केकड़ी 19मार्च ( पब्लिक बोलेगी न्यूज़)*
*रंगों के महापर्व रंग पंचमी पर खूब गुलाल उड़ाई गई चंग की थाप पर थिरके और फाग गीतों पर झूम कर रंग पंचमी का उत्सव मनाया गया।*
*विधायक शत्रुघन गौतम ने नगर परिषद परिसर में आयोजित फागोत्सव में शिरकत की और थिरके भी।*
*कोर्ट परिसर में बार सदस्यो ने भी जमकर होली के रंगों का धमाल किया।*
*कस्बे में आज सुबह से ही बच्चे और युवा टोलिया बनाकर रंग गुलाल एक दूसरे के मलते नजर आए यह सिलसिला अपरान्ह तक जारी रहा।आज बाजार भी अपरान्ह तक वीरान रहा।*





