फोटो गैलरी

*डिजिटल वेब साइट पब्लिक बोलेगी न्यूज़ का अतिरिक्त्त जिला कलेक्टर*सी एस भंडारी ने किया शुभारंभ

*मीडिया कर्मी जन कल्याण के मकसद से कार्य करे-ए डी एम सी एस भंडारी*

*केकड़ी 19 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*डिजिटल क्रांति के दौर में समाचारों के तत्तकाल प्रसारण की कड़ी में रंग पंचमी के पावन पर्व पर”पब्लिक बोलेगी न्यूज़”वेब साइट का अतिरिक्त*जिला कलेक्टर चंद्र शेखर भंडारी ने कंप्यूटर पर एक*क्लिक करके  वेबसाइट का शुभारंभ किया।*
*वेबसाइटे शुभारंभ से पूर्व पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क के डायरेक्टर एवम चीफ एडिटर पवन राठी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंडारी का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर स्वागत किया।*
*अतिरिक्त जिला कलेक्टर भंडारी ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और वही लोकतंत्र का रक्षक भी है।*
*मीडिया कर्मी निर्भीक होकर  समाज के सर्वांगीण कल्याण के मकसद से पत्रकारिता के स्थापित मानदंडों का पालन करते हुए   पत्रकारिता करे।इसके साथ ही भंडारी ने पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क संस्थान को नए आयाम स्थापित करने एवम उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की शुभकामनाएं प्रदान की।*

*इस अवसर परचीफ एडिटर पवन राठी लक्ष्मीचंद मीणा पंकज शर्मा कुलदीप  सहित अनेकों गण मान्य उपस्थित थे।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*