*कौशल मीणा बने नए ब्लॉक अध्यक्ष*
केकड़ी 23 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला ब्यावर के अंतर्गत शाखा मसूदा की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन रविवार को शिव मंदिर बस स्टैंड मसूदा में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ,राजस्थान के मुख्य महामंत्री पूनम चंद बिश्नोई द्वारा ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव करवाने हेतु संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विष्णु कुमार तेली (केकड़ी)को प्रदेश पर्यवेक्षक एवं संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश मीणा को प्रतिनिधि, संरक्षक शाबिर मोहम्मद, सूरजमल मौर्य ,भंवरलाल लुणावत तथा सभा अध्यक्ष सतीश राजपुरोहित , महेंद्र बैरवा उपाध्यक्ष जिला ब्यावर एवं दीपक गिरी जिला मंत्री को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर संगठन विधानानुसार चुनाव संपन्न करवा कर नवगठित मसूदा ब्लॉक की युवा व ऊर्जावान कार्यकारिणी का गठन किया गया।*
*जिसमें चुनाव प्रक्रिया व सर्वसम्मति से मसूदा ब्लॉक अध्यक्ष कौशल मीणा को निर्वाचित किया गया। कार्यकारिणी के महामंत्री के रूप में कार्यभार मुकेश पालीवाल ,कोषाध्यक्ष प्रेमचंद जी यादव, उपाध्यक्ष का कार्यभार भुवनेश डीडल, महेंद्र सिंह राठौड़ , रामचंद्र चौधरी, संगठन मंत्री कमलेश मीणा एवं हंसराज मीणा तथा ब्लॉक प्रवक्ता का चयन कर प्रमोद कुमार शर्मा को दायित्व प्रदान किया गया।*
*कार्यकारिणी में प्रचार मंत्री कजोड़मल कुमावत, व्याख्याता प्रतिनिधि मुकेश गुर्जर ,प्रबोधक प्रतिनिधि दिलीप सिंह पंवार,शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि अरविंद कुमावत एवं पुस्तकालय प्रतिनिधि रमेश चंद मीणा को दायित्व सौंपा गया।*
*नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो ने संघ का प्रचार प्रसार व विद्यालय व शिक्षको की समस्याओं का समाधान का आश्वासन देते हुए दायित्वों को बखूबी निभाने की शपथ ली।*
*बैठक में अध्यापक कल्याण सिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी अक्षय कुमार मीणा ,जिला मंत्री धर्मराज मीणा, अध्यापक अशोक कुमार, श्यामसुंदर मीणा,अशोक मीणा,जय सिंह , मुकेश चौधरी आदि उपस्थित रहे।*










