केकड़ी 23 मार्च( पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा केकड़ी द्वारा सुगन वाटिका सापुनंदा रोड केकड़ी में आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं वरिष्ठ पेंशनर्स 80 वर्षीय जिला स्तरीय ,75 वर्षीय खंड स्तरीय, भामाशाह ,श्रेष्ठ कार्यकृता ,एवं उप शाखा अध्यक्षों के सम्मान समारोह के आयोजन में शेष रहे अपरिहार्य कारणों से जो भामाशाह उक्त कार्यक्रम समारोह में उपस्थित नहीं हो सके थे उन शेष रहे भामाशाहों का आज उनके आवासो पर घर-घर जाकर निम्न भामाशाहों*
*सर्व श्री ईश्वरीयसहाय भटनागर कैलाश चंद शर्मा काचरिया, ब्रजराज शर्मा ,श्रीमती स्नेह लता शर्मा ,रामचंद्र सामंत ,केसर लाल मीणा, सुमन लता शर्मा ,स्नेह लता उपाध्याय, सत्यनारायण न्याति स्वर्गीय भोला शंकर जोशी के सुपुत्र नितिन जोशी सोहन सिंह गोड का सम्मान जिला अध्यक्ष कैलाश चंद जैन वरिष्ठ उपाध्याय कैलाश चंद शर्मा जिला मंत्री राधा कृष्ण जोशी राजेंद्र प्रसाद आचार्य सत्यनारायण सिंह शक्तावत ओम प्रकाश मेडतवाल महेश नारायण शर्मा द्वारा माला , शॉल, एवं बैग प्रदान कर सम्मानित कर आभार प्रकट किया गया ।*



