फोटो गैलरी

पूर्व में बनी सड़क की दुबारा निकाली निविदा-भ्रस्टाचार की आ रही बू*

केकड़ी 19 मार्च(घनश्यामदास )*
*ग्राम पंचायत फुलिया कलां में सरपंच एवम ग्राम विकास अधिकारी ने मिली भगत करके पहले से निर्मित सड़क की दुबारा निविदा निकालने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।*

*नई निविदा में जो निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने हैं उन वार्डों में पूर्व ठेकेदार द्वारा ही सड़क निर्माण किया जा चुका है।*

*ग्राम पंचायत फूलिया कला के सरपंच आजाद राव एवं ग्राम विकास अधिकारी सांवरलाल दहिया के द्वारा अल्पकालीन सीमित निविदा सूचना वर्ष 2024 दिनांक 2025 को राज्य वित्त आयोग सप्तम एवं सांसद मद योजना के अंतर्गत स्वीकृत करने हेतु निविदा जारी की गई जिसका न तो अखबार में विज्ञापन और ना ही आम सूचना जारी की गई।इस दौरान ठेकेदारों को आनलाइन से पता चलने पर ग्राम पंचायत पहुंचे तो वहां पर ग्राम विकास अधिकारी सांवरलाल दहिया ने निविदा लेने से मना कर दिया। बड़ी मुश्किल से ठेकेदारों से निविदा ली गई। सरपंच एवं सचिव और पंचायत समिति के लेखा अधिकारी की मिली भगत से पूर्व में निर्मित सड़क का दोबारा टेंडर कर सरकारी राजकोष को हानि पहुंचाने की नीयत से उक्त फर्जी निविदा का खेल खेला जा रहा है जो सर्वदा नियम विरुद्ध है भौतिक सत्यापन किया जाए तो जो आमंत्रित निविदा है उन वार्डों में पूर्व में ही ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है तो आखिर सरपंच ग्राम विकास अधिकारी चोरी छुपे भ्रष्टाचार का खेल खेल रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत की निविदा पूर्व में शिवम कंस्ट्रक्शन के नाम से वर्ष 2024 25 के लिए हो रखी है इसके उपरांत अल्पकालीन सीमित निविदा ग्राम पंचायत द्वारा क्यों आमंत्रित की गई है जो संदेह के घेरे में है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब तक भ्रष्टाचार पर कहीं भी अंकुश लगने जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। इससे लग रहा है कि ऊपर से नीचे तक अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचारी में लिप्त नजर आ रहे हैं।*

Market Mystique
जरूर पड़े

पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन**ज्ञापन द्वारा वेस्ट बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने कि मांग की गयी है*