फोटो गैलरी

*नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर शिक्षक संघ निकालेगा विशाल वाहन रैली*

*विद्यालयों में विभिन्न मदों में राशि जारी नही होने पर शिक्षकों ने किया आक्रोश व्यक्त*

*केकड़ी 23मार्च(पब्लिक बोलेगी न्यूज़ नेटवर्क)*
*राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी की बैठक रविवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सम्पन्न हुई। बैठक के पर्यवेक्षक और संगठन के जिला कोषाध्यक्ष गोविन्दराम लौहार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, वही अध्यक्षता जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव ने की। विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्रसिंह राठौड़ एवं जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। प्रारंभ में सभी आगतुंक अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं संस्थापक जयदेव पाठक के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।*

*बैठक में संकुल रचना, नवसंवत्सर, डॉ.भीमराव अंबेडकर जयन्ती, सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह, सदस्यता अभियान सहित आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संयोजक और सहसंयोजक बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई*।

*पर्यवेक्षक गोविन्दराम लौहार ने हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को शहर के मुख्य मार्गों पर विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। इसके पश्चात 14 अप्रेल को डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाकर 1 जुलाई 2024 से 30 जून 2025 तक की अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले केकड़ी क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।*

*अंतिम सत्र में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का संकलन कर सक्षम स्तर से उनके शीघ्र समाधान को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान विद्यालयों में कम्पोजिट ग्रांट, कैरियर डे, मिड डे मील एवं वार्षिकोत्सव सहित अन्य कई मदों में राशि जारी नही होने और कुक कम हेल्पर को पिछले चार माह से मानदेय नही मिलने पर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया। जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्रसिंह राव ने भारतीय नववर्ष पर गांव सापुन्दा के ग्रामवासियों द्वारा अपने-अपने घरों के बाहर रंगोली बनाने और आयोजन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की जानकारी दी। जिला शारीरिक सदस्य मदनमोहन परेवा एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामबाबू स्वर्णकार ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने किया। मंत्री भागचन्द लखारा ने आभार व्यक्त किया।*

*बैठक के दौरान महिला मंत्री सोनू कुमावत, सभाध्यक्ष गोपाललाल रेगर, उपसभाध्यक्ष हीरालाल मीणा, ईद मोहम्मद, हरिनारायण बीदा, रामसहाय मीणा, डॉ.विष्णु प्रसाद वैष्णव, वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, अनुराग माथुर, महावीर मेघवंशी, रामनिवास कुमावत, चन्द्रकांत कुमावत, सरोज कंवर नरुका, बृजकिशोर वैष्णव, रामप्रसाद कुम्हार, भगवत सिंह, रामदेव धोभी एवं दिनेश कुमार वैष्णव सहित कई शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।*