*केकड़ी, 19 मार्च (पब्लिक बोलेगी न्यूज़)*
*रंग पंचमी के अवसर पर बुधवार को बार एसोसिएशन की और से न्यायिक कार्य स्थगित रखते हुए रंग पंचमी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बड़ी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने सुबह 9 बजे ही कोर्ट परिसर में पहुंचकर एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर रंगों के पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी।वहीं इस मौके पर वकीलों ने म्यूजिक सेट पर रंग बरसे-भीगे चुनर वाली और चुन्नी में रे चुन्नी में,तेरे जैसा यार कहां, बोलो तारा रा, मुझको राणा जी माफ करना, यार की है यारी निभानी, झंकारों, झंकारों म्हाने प्यारो लागे, होली खेले रघुवीरा सहित कई गानों पर डांस करके ख़ुशी का इजहार किया तो वहीं बीच बीच में ग़ुलाल उड़ाते हुए आसपास के माहौल को रंग बिरंगा कर दिया। इसी बीच वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन धाभाई, बार अध्यक्ष मनोज आहूजा, नवल किशोर पारीक, भूपेंद्र सिंह राठौड़ व आशुतोष शर्मा एडवोकेट को अन्य अधिवक्ता साथियों ने कंधे पर बैठाकर नृत्य करते हुए एक दूसरे पर ग़ुलाल फेंक कर त्यौहार का आनंद दुगुना कर दिया।* *बड़ी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं व मुंशीयो ने एक जाजम पर बैठकर खाने पीने के आइटमों का भी लुत्फ़ उठाया। सुबह 9 बजे से वकीलों ने नाचना गाना प्रारम्भ किया जो दोपहर करीब तीन बजे जाकर थमा। इस खूबसूरत माहौल को देखते हुए बार के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, एडवोकेट नवल किशोर पारीक व कमलेश कांसोटिया ने बार एसोसिएशन की टीम द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे एक ऐतिहासिक आयोजन की संज्ञा दी। वहीं इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बार अध्यक्ष मनोज आहूजा सभी साथियों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए ऐसे ही एक दूसरे के प्रति प्यार व आदर सम्मान रखते हुए सौहार्द वातावरण में पर्व मनाने की बात कहते हुए सभी अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।*







